जांजगीर में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मनी लांड्रिंग में नाम आने का डर दिखाकर रिटायर्ड क्लर्क तुषारकर देवांगन से 32 लाख 54 हजार की बड़ी ठगी की है। बदमाशों ने वाट्सएप वीडियो कॉलिंग कर डराया और डरने के बाद तुषारकर देवांगन 6 किस्तों में राशि को 4 खातों में ट्रांसफर कर दिया। ठगी के बाद सिटी कोतवाली थाना में FIR दर्ज कराया गया है। इसके बाद, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Read More