BIJAPUR NEWS. बस्तर में अपनी धमक बनाने नक्सली लगातार हत्याएं कर रहे हैं। इसी क्रम में बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। रविवार की देर रात 4-5 अज्ञात माओवादी उनके घरों में घुसकर बाहर बुलाकर ले गए, फिर धारदार हथियारों से उनकी निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद जवानों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
नक्सलियों की जगरगुंडा कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। मृतकों की पहचान कवासी जोगा (55) निवासी ग्राम छुटवाई और मंगलू कुरसाम (50) निवासी बड़ा तर्रेम के रूप में हुई है। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार में नक्सलियों ने फुलपाड़ जाने वाले रास्ते में बैनर और पोस्टर लगाकर शहीदी सप्ताह का ऐलान किया है। नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में एक बार फिर भिड़ेंगे सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉप, एक्शन से भरपूर यह सीरीज इस तारीख होगा रिलीज
जानकारी के अनुसार कुरसाम मंगलू के बेटे नंदू ने सरेंडर किया था। नंदू घर पर मौजूद नहीं था। आशंका है कि उसकी हत्या करने माओवादी आए थे। वो नहीं मिला तो पिता कुरसाम मंगलू की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में डर और गुस्सा दोनों देखा जा रहा है। पुलिस ने अतिरिक्त बल भेजकर इलाके में गश्त तेज कर दी है।
बता दें कि 17 जून 2025 को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के एक गांव में 3 ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इनमें एक 13 साल का 7वीं और दूसरा 20 साल का कॉलेज का छात्र और तीसरा ग्रामीण युवक शामिल है। पूरा मामला पेद्दाकोरमा गांव का है। गांववालों का कहना था कि, 17 जून की शाम करीब 70 से 80 की संख्या में हथियार बंद नक्सली पहुंचे थे। उन्होंने छात्र सोमा मोड़ियाम (20), अनिल माड़वी (13) समेत एक अन्य ग्रामीण को घर से उठा लिया था। सोमा इसी साल 12वीं पास कर कॉलेज में दाखिल हुआ था, जबकि अनिल 7वीं का छात्र था।
ये भी पढ़ें: बांध लबालब…सिंचाई जलाशयों में 50% जलभराव, जानिए छत्तीसगढ़ के किस डैम में कितना पानी