LOS ANGELES NEWS. इस साल मई में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को अभी तक नहीं भुलाया जा सका है। इन दो महीनों में कई विमानों में खराबी मिली और इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस बीच, लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट को DL446 को उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में आग लगने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, यह घटना लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर हुई। यह फ्लाइट बोइंग 767-400 विमान थी। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वायरल वीडियो के अनुसार उड़ान के दौरान इसके बाएं इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं। हालांकि, किसी यात्री या क्रू मेंबर को कोई नुकसान नहीं हुआ. दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। उड़ान शुरू होते ही इंजन में खराबी आ गई थी। पायलट ने तुरंत आपात स्थिति की घोषणा की और विमान को वापस हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने भी तत्काल मदद की और इमरजेंसी सेवाओं को सतर्क कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: बेरोजगारों का मौका…हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, बिना परीक्षा के ही हो जाएगा चयन
जानकारी के अनुसार विमान पहले प्रशांत महासागर की ओर बढ़ा, फिर वापस डाउनी और पैरामाउंट के ऊपर से चक्कर काटते हुए एयरपोर्ट लौटा। इस दौरान पायलट और क्रू ने सभी जरूरी जांचें पूरी कर लीं और सुरक्षित लैंडिंग की तैयारी की। यात्रियों के मुताबिक, फ्लाइट कैप्टन ने अनाउंसमेंट कर बताया कि फायर टीम इंजन में लगी आग की पुष्टि कर रही है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी विमानन एजेंसी (FAA) ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बांध लबालब…सिंचाई जलाशयों में 50% जलभराव, जानिए छत्तीसगढ़ के किस डैम में कितना पानी
बता दें कि यह विमान करीब 25 साल पुराना है और इसमें जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के दो CF6 इंजन लगे हैं। डेल्टा एयरलाइंस ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बाएं इंजन में दिक्कत के संकेत मिले, जिसके चलते फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में भी डेल्टा की एक और फ्लाइट में ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर आग लग गई थी, तब A330 विमान अटलांटा के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, जिसमें 282 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे।
ये भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर समेत 4 जिंदा जले…जानिए पूरा मामला