SAKTI. आशिहारा कराते इंटरनेशनल एवं साबाकी प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान अर्जित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रदेश के 10 खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किया है।

बता दें, आशिहारा कराते इंटरनेशनल एवं साबाकी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन पुणे में हुआ। छत्रपति शिवाजी स्टेडियम बालेवाडी पर इंटरनेशनल प्रमुख हुसैन नारकर के मार्गदर्शन में हुआ। इसका नेतृत्व अखिल भारतीय के चीफ सीए तंबोली के नेतृत्व में हुआ।


छत्तीसगढ़ की तरफ से आशिहारा कराते प्रशिक्षक स्नेहाशिष दे के नेतृत्व में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया। प्रदेश को तीसरा स्थान मिला। इसमें छत्तीसगढ़ की तरफ से 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इसमें से 6 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर, ब्रांज मेडल से सम्मानित किया या। इसमें रौकन दे को 2 गोल्ड व 1 ब्रांज मेडल, बलराम चौहान को 1 गोल्ड व 1 ब्रांज मेडल, मनीष सोनी को 1सिल्वर, देव यादव को 1 सिल्वर, रवि यादव को 1 गोल्ड मेडल, राजेन्द्र सिदार को 1 सिल्वर मेडल मिला।


































