NEW DELHI. स्मार्टफोन तो छोड़िए अब आईफोन रखना भी खतरे से खाली नहीं है। इस बीच, आईफोन निर्माता एपल ने चेतावनी के साथ भारत सहित 91 देशों में यूजर्स को मैसेज भेजा है। दरअसल, इन देशों में नई चेतावनी जारी करके उन्हें पेगासस जैसे जटिल स्पाइवेयर हमले से सावधान रहने को कहा है।
यह हमले पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और राजनयिकों के छोटे समूह को ही निशाना बनाता है। कंपनी ने कहा है कि यूजर डिवाइस को लॉकडाउन मोड में डालकर सुरक्षित रख सकते हैं। पेगासस स्पाइवेयर व्हाटस एप पर बस एक मिस कॉल से मोबाइल का नियंत्रण हासिल कर सकता है।
एपल के नोटिफिकेशन के अनुसार, असाधारण रूप से महंगा और गिनती के लोगों के लिए मर्शीनरी स्माइवेयर हमला वैश्विक रूप से जारी है। जारी अलर्ट के अनुसार बीते हमलों को लेकर रिसर्च और रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों से सरकारी एजेंसियां संबद्ध रही हैं। यह अलर्ट ऐसे वक्त आया है जब करीब 60 देशों में चुनाव होने हैं।
इससे पहले इसी तरह का अलर्ट एपल ने पिछले साल अक्तूबर में विपक्ष के कई नेताओं को भेजा था जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। अगस्त 2022 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति ने कहा था कि 29 मोबाइल फोन की जांच की गई, जिसमें पेगासस स्पाइवेयर के होने का कोई सबूत नहीं मिला।
एपल ने भारतीयों को भी भेजा संदेश
एपल ने 11 अप्रैल को भारतीय समयानुसार रात करीब 12:30 बजे कुछ भारतीय यूजर्स को वॉर्निंग मेल भेजा है। इसके सब्जेक्ट में लिखा है- अलर्ट: एपल ने आपके iPhone पर एक टार्गेटेड मर्सनरी स्पायवेयर अटैक का पता लगाया है
मेल में लिखा है, ‘Apple ने पाया है कि आप एक ‘मर्सनरी स्पायवेयर’ अटैक का शिकार हो रहे हैं, जो आपके Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है। कृपया इसे गंभीरता से लें।’
मर्सनरी स्पायवेयर अटैक काफी दुर्लभ हैं और रेगुलर साइबर क्रिमिनल एक्टिविटी या कंज्यूमर मालवेयर की तुलना में बहुत अधिक सोफेस्टिकेटेड हैं। इन हमलों में लाखों डॉलर खर्च होते हैं और काफी कम लोगों को टारगेट किया जाता है।