NEW DELHI NEWS. मोबाइल फोन्स लगातार अपडेट के साथ नए मॉडल भी बाजार में आ रहे हैं। दरअसल, Apple का इस साल का पहला इवेंट होने जा रहा है। इसमें iPhone SE 4 को लॉन्च किया जा सकता है। यह एपल का सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग, शाओमी, वनप्लस के कई मॉडल 40 से 50 हजार रुपये की कैटिगरी में मुकाबला करते हैं, उन्हें iPhone SE 4 से चुनौती मिल सकती है।
SE सीरीज में कंपनी ने तीन आईफोन लॉन्च किए हैं। iPhone SE की फर्स्ट जेनरेशन को साल 2016 में लाया गया था। उसके बाद 2020 में कंपनी ने दूसरा iPhone SE लॉन्च किया और दो साल बाद iPhone SE 3 लाई। चौथा मॉडल तीन साल बाद आ रहा है। यह iPhone SE 3 से कितना अपग्रेड हो सकता है। मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि नए फोन को iPhone 16E के नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि एपल ने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाना होगा मुश्किल…सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
2022 में आया iPhone SE 3 एक डुअल सिम स्मार्टफोन था। उसमें 3G, 4G, 5G, VoLTE कनेक्टिविटी दी गई थी। फोन में 4.7 इंच का डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था। इसमें 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज था। फोन में ऐपल का ए15 बायोनिक चिपसेट लगा था। इसमें ममोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं था और एफएम रेडियो भी नहीं मिलता था। कल संभावित iPhone SE 4 में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री से मिले नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभी को मिला नगर के सर्वांगीण विकास का मंत्र
एक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग आईफोन एसई का डिजाइन iPhone SE 3 से अलग होगा। उसमें मेटल-ग्लास दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि वह iPhone 14 जैसा होगा। एक्शन बटन भी इसमें दिया जा सकता है। फोन में आईपी68 रेटिंग दी जा सकती है, जो पुराने मॉडल में नहीं थी।
ये भी पढ़ें: अब ChatGPT को टक्कर देगा Baidu, चाइनीज कंपनी ने Free कर दिया Ernie Bot भी
iPhone SE 3 के 4.7 इंच के डिस्प्ले के मुकाबले iPhone SE 4 को 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। ऐसा हुआ तो यह एक बड़ा और अहम अपग्रेड होगा। एसई4 के डिस्प्ले में फुल एचडी रेजॉलूशन दिया जा सकता है। नॉच भी पहले से छोटा हो सकता है। iPhone SE 4 को पूरी दुनिया में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसके आने की पूरी उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह 40 से 50 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आएगा। ऐसा हुआ तो एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स को तगड़ी चुनौती मिल सकती है।