INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:01 बजे से 16:27 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 अक्टूबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने सिद्धांतों पर चलना चाहिए एवं किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी बनेगी तथा आगे व्यापार के लिए बड़े अवसर मिलेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा आपसी तालमेल भी अच्छे बनेंगे। घर परिवार में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अच्छा रिजल्ट सामने आएंगे तथा आपको प्रॉपर्टी संबंधित लाभ भी मिलने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को शासकीय कामकाज में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है एवं जरूरी काम रुक सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा एवं अपनों से कोई विवाद बन सकता है। ॐ नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों का विवाह संबंधी कार्य बनेंगे एवं किसी नए व्यक्ति से मुलाकात भी आपके जीवन में ताजगी भरेगी। किसी धार्मिक स्थल पर जाना आपके लाभकारी हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातक किसी दुविधा में पड़ सकते हैं तथा व्यापार व्यवसाय में कोई घाटा उठा सकते है, सावधान रहें। किसी को भी कर्ज देने से बचें तथा अभद्र व्यक्ति से दूरी बनाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए एवं आगे आना चाहिए उचित रहेगा। किसी पुराने व्यक्ति की याद आपको थोड़ा ताजा करेगी। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को आज का दिन अच्छे से बीतेगा तथा आपका श्वसन तंत्र भी आपका साथ देगा, जिससे पुराने रोग में सुधार होगा । आज थोड़ा जिंदादिली से जीने का प्रयास करें। ओम राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को बनाए गए उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम चाहिए, जिससे आपके सभी काम हो सके। आज आपको प्रैक्टिकल रहना है किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं फसना है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को आज अपने कार्यों का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि व्यस्तता काफी रहेगी एवं समय का सदुपयोग करने में थोड़े असमर्थ हो सकते हैं। किसी प्रकार की लापरवाही आपको बड़ा नुकसान दे सकती हैं। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग बेगनी एवं शुभांक 7
मकर – मकर राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए काम करना चाहिए और जिस कार्य में आप दक्ष हैं उसी में हाथ डालना चाहिए उचित रहेगा। भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि की जातकों को परिस्थितियों के अनुसार कार्य करना चाहिए तथा थोड़े सकारात्मक रहना चाहिए, जिससे बदलाव आए। महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान दें उचित रहेगा। राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को लंबे समय से आ रही समस्याओं का निदान होगा और थोड़ी राहत मिलेगी। किसी प्रकार की जल्दबाजी आपको जरूर नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए जल्दबाजी न करें और अपने मूल्यों पर काम करें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6