
tirandaj.com और khana khazana का क्विज में शामिल होकर पायें डिनर की तो स्पेशल थाली।
TIRANDAJ.COM . हमारी युवा पीढ़ी लगातार आधुनिक युग की ओर बढ़ते जा रही है, और इसके साथ ही अच्छे दिखने और लोगों की भीड़ से खुद को अलग दिखाने का प्रत्येक इंसान हर संभव प्रयास कर रहा है। ऐसे में फैशन की ओर इनका झुकाव लगातार बढ़ते जा रहा है। अधिकांश युवक खुद को भीड़ से अलग दिखाने के लिए महंगी घड़ी, मोबाइल, जूते सहित और भी तमाम तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं। फिर भी उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगती और किसी का भी ध्यान उनकी तरफ नहीं जाता है। आज हम आपको बताएंगे किसी पार्टी में जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखने से आप लोगों की भीड़ से अलग नजर आएंगे, और आपकी ओर लड़कियां आकर्षित होंगी।
छोटी ग्रूमिंग पर दें ख़ास ध्यान
अधिकांश युवा आज के समय में ज्यादातर कपड़े और हेयरस्टाइल पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन इसी के साथ स्किन और उसकी छोटी ग्रूमिंग पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी है। आप यदि किसी पार्टी में जाने वाले हैं, तो उससे पहले नाख़ून और कान की सफाई कर लें। साथ ही नाक से बाहर आने वाले बालों की ग्रूमिंग पर ख़ास ध्यान दें। इससे आपको भीड़ से अलग दिखने में बहुत मदद मिलेगी।

मेकअप का भी कीजिए ट्रायल
आज कल मेकअप तो सभी करते हैं, चाहे वह लड़की हो या फिर लड़का, मेकअप आप भी कीजिये। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप मेकअप तो खुद को सुंदर दिखाने के लिए करते हैं, लेकिन वही आपका मजाक बना देती है और आप की सुंदरता को कम कर देती है। इससे बचने के लिए आप को जब भी कहीं किसी पार्टी में जाना हो, उससे एक दिन पहले जो मेकअप आप करने वाले हैं उसे ट्राई कर लें। और सही लगने पर अगले दिन हू-ब-हू वही मेकअप को करके किसी भी पार्टी में जाएं। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा साथ ही आपको देख काफी लडकियां आकर्षित होंगी।
डियो लगाते वक़्त इन बातों का रखें ख़ास ख्याल
यदि आप पार्टी में जाने वाले हैं, तो हमेशा लॉन्ग लास्टिंग डियो का इस्तेमाल कीजिये, और उसे भी कलाई और गले पर लगाने की जगह बाइसेप्स और चेस्ट पर लगाएं। इससे आपकी ओर काफी ज्यादा लडकियां आकर्षित होंगी।

दांतों की सफाई है बेहद जरुरी
आपको लग रहा होगा कि आप तो अपने दांत की सफाई हर रोज करते। हैं लेकिन हम आपको बता दें कि किसी भी पार्टी में जाने से पहले अपने दांतों की सफाई बहुत अच्छे तरीके से कर लें। एक रात पहले माउथवाश कर लें। साथ ही पार्टी में जाने से पहले ओरल क्लीनिंग भी आप कर सकते हैं। ताकि आपके मुँह से हलकी सी भी महक न आए।
होंठों को न करें अंडरएस्टीमेट
अधिकांश लड़कों को लगता है कि होंठ का मेकअप करना लड़कियों का काम है, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको भी अपने होंठों की देखभाल करनी होगी, कहीं भी पार्टी में जाने से पहले लिप बाम जरूर लाग लें। यदि संभव हो तो लिप बाम अपने साथ भी रखें। ऐसा करने से आपके होठों की चमक देखकर भी काफी लड़कियां आकर्षित होंगी।




































