तीरंदाज, भिलाई। कैंप-2 भिलाई में रहने वाले 6 दोस्तों का रायपुर के अभनपुर में एक्सीडेंट हो गया। 15 अगस्त के दिन सभी दोस्त पिकनिक मनाने गरियाबंद गए हुए थे। पिकनिक मनाकर लौटते समय इनकी कार अभनपुर में दुर्घटनाग्रसत हो गई। हादसे में एक युवक मौत हो गई और पांच युवकों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभनुपर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप दो शारदा पारा निवासी नीरज बर्नवाल (23), आकाश चौधरी (23), विनोद कुमार (22), विश्वकर्मा गोड़ (24), भागवत कुमार (23) और पवन कुमार मांझी (24) एक साथ कार में 15 अगस्त को पिकनिक मनाने गरियाबंद निकले थे। आकाश चौधरी की कार से सभी निकले। कार में तिरंगा भी लगाया था। गरियाबंद पहुंचने के बाद सभी ने काफी मस्ती की और शाम को वहां से लौटे।
पिकनिक मनाने के बाद सभी दोस्त शाम को वापस लौट रहे थे। शाम 5.30 से 6 बजे के बीच पाटन-अभनपुर रोड में हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार सभी को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अभनपुर पुलिस पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया।
हादसे में घायल नीरज बर्नवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। नीरज को आरोग्य सेतु हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा हादसे में अन्य दोस्तों को भी गंभीर चोट आई है। इनमें से आकाश चौधरी व भागवत की हालत गंभीर बताई जा रही है। आकाश चौधरी का इलाज गहन चिकित्सा इकाई में किया जा रहा है। इधर हादसे की सूचना के बाद शारदा पारा कैंप-2 में युवकों के घर पर मातम है।
15 August, 15 अगस्त, Accident in Abhanpur, Bhilai, bhilai latest news, Bhilai News, Camp 2 Sharda Para, CG News, Chhattisgarh, Gariaband, hindi news, local news, one killed, picnic, Raipur, Road accident, treatment of the injured, अभनपुर में एक्सीडेंट, एक की मौत, कैंप 2 शारदा पारा, गरियाबंद, घायलों का इलाज, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, पिकनिक, भिलाई, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई न्यूज, रायपुर, रोड एक्सीडेंट, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज