JOB NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। जो युवा शिक्षक बनाना चाहते हैं तो उनके लिए वेकैंसी निकाली गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर करना होगा। अगर आवेदन करते समय किसी तरह की गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए 6 अगस्त 2025 तक का समय मिलेगा, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने MPTET 2020 या 2024 की परीक्षा निर्धारित अंकों के साथ पास की हो। इसके लिए जल्दी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कार्यकाल समाप्त होने से 2 साल पहले ही उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा, पढ़ें शब्दश: पूरा पत्र…अब ये रेस में
इसके अलावा अभ्यर्थियों ने कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी पास किया हो और साथ में प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएलएड डिग्री होनी चाहिए। अब बात करते हैं परीक्षा शुल्क की. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
इसके अलावा अभ्यर्थियों ने कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी पास किया हो और साथ में प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या चार वर्षीय बीएलएड डिग्री होनी चाहिए। उम्र की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। वहीं, सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाएं, एससी-एसटी वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थी अधिकतम 45 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बांध लबालब…सिंचाई जलाशयों में 50% जलभराव, जानिए छत्तीसगढ़ के किस डैम में कितना पानी