JASHPUR NEWS. सीएम विष्णु देव साय आज जशपुर दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम साय पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में भी शामिल हुए। साथ ही सीएम ने आज धर्मांतरण पर सख्त कानून की घोषणा और 27 मार्च से फिर से तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने की बात कही।
जशपुर जिले के मयाली में आयोजित शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने परिवार और माता जी के साथ शिरकत की।
इस दौरान सीएम साय ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को पुष्प माला पहनाकर, श्रीफल और गमछा भेंट कर सम्मानित किया। खास बात यह रही कि सीएम ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के साथ बैठकर कथा का आनंद लिया, जिससे उनकी सादगी की झलक मिली।
इसके अलावा, सीएम साय ने मयाली नेचर कैंप में तीन यूनिट एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया। सीएम ने मयाली को पर्यटन के लिए अपार संभावनाओं वाला क्षेत्र बताते हुए कहा कि उनकी सरकार इसे विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर उन्होंने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत 27 मार्च को रायपुर से फिर से की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि पर्यटन और नीतिगत घोषणाओं के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण रहा।