RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण मतदान खत्म हो गया है। आज यानी 17 फरवरी को हुए मतदान में 76% लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। पहले फेस में 57.99 लाख मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करना था। इनमें इनमें 28.71 लाख पुरुष और 29.29 लाख महिलाएं हैं। इनमें से कुल 76 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने मतदान किया। शाम 7 बजे तक जानकारी के अनुसार 75.52 प्रतिशत पुरुष अौर 76.10 प्रतिशत महिलाएं तथा 8 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने वोट डाले थे। इसके नतीजे 19 फरवरी को आएंगे।
इस दौरान धमतरी में एक बुजुर्ग वोटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इधर, वोटिंग शुरू होने के कुछ देर में ही ग्राम पंचायत भिलाई के मतदाताओं ने शिकायत कर बताया कि वार्ड क्रमांक 3 में पंच का चुनाव लड़ रहे 4 में से दो का नाम बैलेट पेपर में ही नहीं है। प्रत्याशियों ने इसकी शिकायत की तब कहीं जाकर यहां दो घंटे बाद मतपत्र छपवाकर भिजवाया गया और मतदान चालू हो सका।
ये भी पढ़ें : अब चोरी की शिकायत पर थाने की मुहर नहीं आएगी काम, बदले गए नियम
इस चुनाव के दौरान सूरजपुर जिले में एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने विपक्षी प्रत्याशी का सिर फोड़ दिया। पंच प्रत्याशी जाहिदा खातून के समर्थकों ने फर्जी वोटिंग के शक में विनय गुप्ता को पीटा है।
ये भी पढ़ें : घरेलू विवाद निपटाने पहुंचा बुन्देलखण्ड का फर्जी IPS, पकड़े जाने के बाद बिगड़ी तबीयत
वहीं, CM विष्णुदेव साय के समधी समेत 6 पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार भी पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर सूरजपुर के वीरपुर मतदान केंद्र पहुंची। लाइन में लगकर मतदान किया।
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 6 जिलों के 8 जनपदों में मतदान हुआ। दो जनपदों, जगदलपुर व दरभा, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा व गीदम, सुकमा जिले के सुकमा, बीजापुर जिले के बीजापुर और कोंडागांव जिले के कोंडागांव जनपदों में भी गांव की सरकार चुनने ग्रामीणों ने मतदान किया। सुबह 6.45 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। दोपहर 1 बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी जा रही है।