NEW DELHI NEWS. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी 3.0 का पूर्ण बजट पेश कर दिया है। बता दें कि, ये बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट था। इसी के साथ निर्मला सीतारमण के नाम पर लगातार आठ बार बजट पेश करने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। अब सालाना 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 12-16 लाख तक की आमदनी पर 15% टैक्स देना होगा। वहीं 16-20 लाख तक 20% टैक्स देना होगा। इसके अलावा 20-24 लाख तक 25% टैक्स देना होगा। इसके अलावा अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगें ।
ये भी पढ़ें: शहरी क्षेत्रों में भी पट्टा बांटेगी हमारी सरकार, रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम साय का ऐलान
फिलहाल देश के अंदर दो टैक्स सिस्टम चल रहे हैं। एक ओल्ड टैक्स रिजीम और दूसरा न्यू टैक्स रिजीम। न्यू इनकम टैक्स रिजीम में 80सी के जरिए कोई छूट नहीं दी जाती है। इसकी वजह से सैलरीड एंप्लॉयीज इसमें सेविंग के नियमों को जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इस समय न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक पर कोई टैक्स नहीं लगता। वहीं, 3 से 7 लाख तक की इनकम पर अभी 5 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं, 7 से 10 लाख रुपये तक की इनकम पर 10 फीसदी टैक्स देना होता है। इस समय 10 से 12 लाख रुपये तक की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स लगता है।
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा ‘बेचारी POOR LADY’, मंत्री केदार कश्यप ने बोला बड़ा हमला
अगले हफ्ते लाया जाएगा न्यू इनकम टैक्स बिल?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नया इनकम टैक्स बिल अगले सप्ताह आ रहा है। इसमें नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इसके स्वरूप की चर्चा नहीं की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि नया आयकर बिल मौजूदा राशि का आधा होगा। शब्दों में स्पष्ट और सीधा होगा। मध्यम वर्ग के लिए आयकर सुधारों, टीडीएस युक्तिकरण और अनुपालन बोझ को कम करने की कोशिश की जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सात विधायकों ने दिया ‘आप’ से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप
बजट में वरिष्ठ नागरिकों को सौगात
अब बात करें बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई घोषणाओं की तो इस साल वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्त मंत्री ने अपना पिटारा खोलकर उन्हें बड़ी सौगात दी हैं। वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में भी छूट दी है। बता दें कि, पहले वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में 50 हज़ार रुपये तक की छूट दी जाती थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। अब यह छूट 1 लाख रुपये तक कर दी गई है। इतना ही नहीं टैक्स डिडक्शन में अब वरिष्ठ नागरिक 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भर सकेंगे। इसके अलावा बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
केंद्रीय बजट की बड़ी बातें
– नई रेल लाइन के लिए 32 हजार 235 करोड़ रुपए का प्रावधान
– रेलवे दोहरीकरण के लिए 32 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
– कंप्युटराइजेशन के लिए 428 करोड़ रुपए का अलॉकेशन
– 4550 करोड़ में होगा गेज कन्वर्जन
– रेलवे उपभोक्ता के लिए 12 हजार 118 करोड़ का प्रावधान
– शिक्षा के लिए 78 हजार 572 करोड़ का अलोकेशन
– पिछले बार से 10 हजार करोड़ अधिक शिक्षा को दिया पैसा
– समग्र शिक्षा का बजट 37 हजार करोड़ से बढ़ाकर 41 हजार 249 करोड़ किया गया
– खेतीबाड़ी के लिए 1 लाख 27 हजार 290 करोड़ का प्रावधन
– पिछली बार 1 लाख 31 हजार 195 करोड़ था बजट
– इस बार लगभग 3800 करोड़ कम का किया अलोकेशन