GARIYABAND NEWS. छत्तीसगढ़ में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद में सर्च ऑपरेश के दौरान फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार शाम को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों के शव मिले। सुरक्षाबलों ने मौके से तीन कुकर बम भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: CG में आज से लागू होगी आचार संहिता, थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस…जानिए कितने वोटर बढ़े
मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। इसी तरह 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मरने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
गरियाबंद एसपी पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने गरियाबंद में नक्सल विरोधी अभियान’ के दौरान मौके से तीन कुकर बम भी बरामद किए हैं। बीते दिनों सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। सोमवार से भी मुठभेड़ चल रही थी। इससे पहले सुरक्षाबलों ने 16 जनवरी को चलाए गए तलाशी अभियान में बीजापुर जिले में 12 नक्सलियों को मार गिराया था