RAIPUR NEWS. दंतेवाड़ा जिले के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने देहरादून में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दीपा कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दीपा की मां ओजस्वी मंडावी राज्य महिला आयोग सदस्य हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान उनकी मौत हो गई थी। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे थे।
इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।