KANPUR NEWS. कानपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अनुशासन को दरकिनार करते हुए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी संगम लाल गुप्ता के सामने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा बुके भेंट किया, जिसमें एक जूता छिपा हुआ था। यह घटना कुछ ही समय में प्रदेश कार्यालय तक चर्चा का विषय बन गई। बता दें कि नेताओं का ऐसा विरोध में देश में कई बार हो चुका है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रयोगशाला परिचारक के लिए 800 पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख को होगा Exam
दो दिन पहले कानपुर में भाजपा के कुछ मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई थी, जिससे कुछ कार्यकर्ता असंतुष्ट थे। रविवार को जब जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, तब असंतोष जताने के लिए कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ऑर्थोपेडिक एसोशियसन का वार्षिक सम्मेलन, जुटे देशभर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ
उन्होंने पहले संगम लाल गुप्ता को माला पहनाई और फिर बुके भेंट किया। गुप्ता ने बुके स्वीकार कर लिया, लेकिन उसमें जूता देखते ही वापस लौटा दिया। इस घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें: CGPSC भर्ती घोटाला: SK गोयल के बेटे-बहू समेत तीन गिरफ्तार, विशेष कोर्ट में पेश
संगम लाल गुप्ता ने नाराज कार्यकर्ताओं से कहा कि जब वे पहले चार बार कानपुर आए थे, तब उन्होंने अपनी शिकायतें क्यों नहीं रखीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब शिकायत करने का कोई फायदा नहीं है। इस अनुशासनहीनता की घटना ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेता इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।