BHILAI NEWS. इंसानों की तरह ही वाहनों के फिटनेस को गंभीरता से लिया जाता है। आवागम व परिवहन के लिए जिस वाहन का उपयोग होता है उसकी फिटनेस सही हो इसके लिए ट्रांसपोर्ट यूनियन गंभीर है और प्रशासन भी इसके लिए समय-समय पर फिटनेस टेस्ट कराता है। इस मामले में ट्रांसपोर्ट को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अपनी समस्याओं को बताने और उसके समाधान के लिए यूनियन आरटीओ के ऑफिस पहुंचा। जहां अपनी कई सारी मांगे डिप्टी आरटीओ के समक्ष रखी।
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में 9 ट्रेनें रहेंगी 4 दिनों तक कैंसिल, जान लें क्या है वजह
बता दें, ट्रक, ट्रेलर ट्रांसपोर्ट यूनियन, छत्तीसगढ़ ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सीमेंट वेलफेयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, रसमड़ा परिवहन संघ के संयुक्त डिप्टी आरटीओ से मुलाकात करने पहुंचा। जहां पर सभी ने वाहन से संबंधित समस्याओं के विषय में बताया और उससे जुड़े समाधान पर चर्चा की। संयुक्त संघो की ओर से अपनी समस्याओं को रखा गया। इसमें खास तौर पर प्रमुख समस्याओं में आटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर की ओर से जीपीएस, पैनिक बटन, अतिरिक्त रेडियम, अतिरिक्त फिलेक्टर, सी-3 सीटी, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर अतिरिक्त अनावश्यक शुल्क वाहन स्वामी व परिवहनकर्ताओं से लिया जा रहा है। इससे राहत देने की मांग रखी है।
ये भी पढ़ेंःसब स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक, बटन दबाते ही हुआ ब्लास्ट, बिना भाषण के लौटे
डिप्टी आरटीओ डी रविशंकर ने गाड़ी के फिटनेस संबंधित समस्याओं सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया। साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी भी प्रदान की।
इस दौरान इंद्रजीत सिंह छोटू , प्रभुनाथ बैठा, मलकीत सिंह लल्लू, अनिल चौधरी, हरेंदर यादव, जोगा राव, महेंद्र सिंह, शाहनवाज कुरैशी, रिज्जु सिंह ,रमन , ललित मोहन , वाजिद अंसारी , सुनील यादव , पंकज शर्मा ,दलविंदर सिंह ढिल्लों, हरिंदर यादव , जसवंत सिंह सैनी, पंकज सेट्टी, सतीश अग्रवाल उपस्थित रहे।