BILASPUR. स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे होमवर्क पूरा करें यह जरूरी नहीं होता है। कई बच्चे तो अपनी कॉपी भी नहीं लिख पाते हैं। लेकिन जब बच्चा ऐसा नहीं करता तो उसे मारने के बजाए टीचर समझाते है। लेकिन बिलासपुर के रेलवे स्कूल में तो शिक्षक ने बच्चे को संस्कृत की कॉपी पूरी नहीं होने पर बेरहमी से डंडे से खूब पिटाई की। इससे बच्चे के शरीर में गहरे चोट के निशान बन गए। बच्चे ने इस बात की जानकारी पिता को दी तो शिक्षक की शिकायत की गई। बाद में उस शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः जूनियर वकीलों ने मांगा स्टायफंड, शासन को देना होगा जल्द ही जवाब, पढ़ें पूरी खबर
बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र के बुधवारी बााजर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक-2 का है। स्कूल का संचालन एसईसीआर के द्वारा किया जाता है। घटना मंगलवार की है। चुचुहियापारा निवासी 14 वर्ष के कक्षा आठवी में पढ़ने वाले छात्र को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार ने कॉपी पूरा नहीं करने के नाम पर डंडे से खूब पिटाई की।
शिक्षक ने दो दिन पूर्व कॉपी पूरा करने के लिए कहा था लेकिन जब दो दिन बाद कॉपी चेक किया तो काम पूरा नहीं होने पर गुस्से में शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक जब शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहा था तो डंडा भी टूट कर गिर गया। बालक ने किसी तरह से इस घटना की जानकारी पिता को फोन से दी।
ये भी पढ़ेंः मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर, कल प्रदेश में नहीं बिकेगी शराब, जानें क्यों
उसके पिता स्कूल पहुंचे और उन्होंने प्राचार्य से इस बात की शिकायत की। प्रिसिंपल ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। बुधवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है।
रोता रहा बालक नहीं रूके शिक्षक
कॉपी पूरा नहीं होने पर बालक ने शिक्षक से माफी मांगी लेकिन गुस्से में शिक्षक राकेश कुमार ने बच्चे की बात सुनी ही नहीं और उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के निशान बच्चे के शरीर पर पड़ गए। गहरे निशान को देखकर माता-पिता भी डर गए थे।