BILASPUR. रेलवे प्रशासन पूरे भारत भर में रेल की यात्रा में सुविधाओं का विस्तार करने प्रयास कर रही है। इसी के तहत लगातार अधोसंरचना के कार्य किए जा रहे हैं। इस वजह से कई ट्रेनों को रद भी किया जा रहा है। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आने वाले समय में उन्हें ही सुविधाएं मिलेंगी। एक बार फिर से प्रदेश की 8 ट्रेनों को रद किया गया है। जो जुलाई के तीसरे व अंतिम सप्ताह व अगस्त के पहले सप्ताह में रद रहेंगी।
बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंउल के तहत 8 ट्रेनों को रद किया गया है। इस बार चांपा और सारागांव रोड पर ओवर ब्रिज के गर्डर लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कार्य करने के कारण ट्रेनें रद की गई है। इसमें 19, 20 और 29 जुलाई व 4 व 5 अगस्त को ट्रेनें रद रहेगी।
5 दिनों तक प्रभावित
रेल प्रशासन ने इस अव्यवस्था के लिए यात्रियों से खेत व्यक्त किया है। रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इसलिए अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के तहत चांपा और सारागांव रोड पर चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाईवे पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिक कार्य के लिए 5 दिनों तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया रद
गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल 19, 20, 29 जुलाई, 4 व 5 अगस्त को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर रायगढ़ मेमू 20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल 20, 21, 30 जुलाई और 5 व 9 अगस्त को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल 20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर कोरबा मेमू स्पेशल 20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त को रद रहेगी।
गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल 20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त को रद रहेगी।