RAIPUR. बलौदाबाजार जिले में हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ रहा है। प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने कई कांग्रेस नेताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया है। जिसके बाद हिंसा मामले में गठित कांग्रेस की जांच समिति से अब पूर्व मंत्री और धर्मगुरु रुद्र कुमार का नाम हटा दिया गया है।
दरअसल, मंगलवार की शाम विष्णुदेव सरकार के तीन मंत्रियों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं पर हिंसा भड़काने के आरोप लगाए थे। जिन नेताओं के खिलाफ आरोपों लगाए गए थे, उनमें धर्मगुरु रुद्र कुमार का भी नाम शामिल था।
बलौदाबाजार हिंसा पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा था कि सतनामी समाज के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव क्यों आए ? पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने लोगों को भड़काया । कई कांग्रेस नेता प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया । कांग्रेस पार्टी ने षड्यंत्र रचने का काम किया। अपनी हार को नहीं पचा पाने के करना कांग्रेस ने घटना को अंजाम दिया।
इन आरोपों के बाद अब उनका नाम हटा दिया गया है। उनकी जगह अब बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे को शामिल किया गया है बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस की ओर से बनाई गई जांच समिति में संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को सौंपी गई है। इसमें विधायक संदीप साहू, कविता प्राण लहरे, जनक राम ध्रुव, पद्मा मनहर, शैलेष नितिन त्रिवेदी और जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सदस्य है।
धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले को लेकर हुई हिंसा के बाद कांग्रेस के बड़े नेता 14 जून को बलौदाबाजार जाएंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक भी 14 जून को बलौदाबाजार पहुंचेंगे।
बलौदा बाजार SSP सदानंद कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया था कि पूरे मामले में 73 बड़े लीडर स्तर के लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपी दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, कवर्धा और महासमुंद समेत बलौदा बाजार के निवासी है।
बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें तलाश में जुटी है। 60 से ज्यादा शिकायती आवेदन पुलिस को मिले। पुलिस ने 7 FIR नामजद दर्ज की है। जिसमें बलवा, पुलिस कार्य में बाधा,
हत्या का प्रयास, लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम समेत षडयंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया है। शहर में हालात सामान्य है। धारा 144 लागू है। शहर में 10 नाकेबंदी प्वाइंट तैनात किए गए हैं।