BILASPUR. लोकसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार यानी 4 जून को आने हैं। इसके लिए प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है। 6 विधानसभा के वाले इस लोक सभा सीट में मतगणना की शुरुआत मत पत्रों से होने हैं। इसके लिए 10 टेबल है। बिलासपुर में कुल 2411 मतपत्र, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 216 और मुंगेली में 1041 मतपत्र है। इसके साथ ही गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए है। इसमें सबसे कम बिलासपुर में 17 राउंड, बेलतरा में 19 राउंड, कोटा में 20 राउंड, तखतपुर में 21 राउंड और मस्तूरी, बेलतरा दोनों जगह में 24 राउंड में गणना होगी।
बता दें, लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आने है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश की जनता व प्रतिनिधि दोनों को ही काफी लंबे समय इंतजार करना पड़ रहा है। लगभग पूरे एक महीने के बाद मतगणना होगी। वहीं इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कर ली है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतगणना के संबंध में पूरी प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रक्रिया में पारदर्शिता की बात कहीं है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना के बाद विधानसभा वार गणना शुरू होगी। सबसे पहले शहरी क्षेत्र में बिलासपुर और अंत में मस्तूरी व बिल्हा विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना होगी।
कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना स्थल
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सात चरणों में पूरी की गई है। अब सिर्फ परिणाम यानी मतगणना बाकी है। इसकी तैयारी सिर्फ जिले में नहीं बल्कि पूरे देश में हो चुकी है। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया को पूरी कराने जोरों से तैयारी की जा रही है।
जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने मतगणना के पूर्व सभी को आश्वस्त कराते हुए न सिर्फ मतगणना स्थल की बल्कि वहां पर होने वाली प्रक्रिया से अवगत कराया है। उन्होंने हर एक प्रक्रिया नियम व कायदे से पूरी करने की बात कहीं है। मतगणना स्थल कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बिलासपुर जिले की मतगणना होगी। तो वहीं शासकीय कृषि एवं अभियांत्रिक महाविद्यालय चातरखार मुंगेली में मतगणना होगी।
विधानसभावार होगी मतगणना
जिले में लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें सबसे बिलासपुर, बिल्हा, कोटा, तखतपुर, बेलतरा व मस्तूरी का क्षेत्र आता है। मतों की गणना सबसे पहले डाक मतपत्रों से होगी। उसके बाद शहरी क्षेत्र यानी बिलासपुर के ईवीएम मशीनों की गणना होगी।