BILASPUR. जमीन-जायदाद के विवाद में अक्सर ही खून खराबा की घटनाएं होती रहती है। कभी भाई अपने ही भाई की हत्या करने को आतूर होता है तो कभी पिता व चचेरे परिवार से लड़ लेता है। वहीं एक मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पिता ने अपने ही बेटे को बंटवारा मांगने पर मारने की कोशिश की। टंगिया से बेटे पर हमला कर दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, पचपेड़ी क्षेत्र केकुकुर्दीकेरा में रहने वाले दिलीप केंवट उम्र 35 वर्ष रोजी मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 मार्च को उनकी मां रामकुंवर का निधन हो गया। उनकी मां का पांच अप्रैल को दशगात्र था। इसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए हुए थे।
कार्यक्रम होने के बाद वे अपनी बुआ सोहारा बाई को उसके घर बलौदा बाजार छोड़ने के लिए गए थे। बुआ को उसके घर पहुंचाने के बाद शनिवार की शाम वे घर पहुंचे।
घर के सामने बाइक खड़ी करते ही दिलीप को उसके पिता रामचंद बंटवारे की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। उसने अपनी पूरी संपत्ति छोटे बेटे दुर्गा को देने की बात कहीं। इसका विरोध करने पर पिता ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की पिटाई की।
इसी बीच पिता ने पास में रखे टंगिया को उठाकर अपने बड़े बेटे के सिर में मार दिया। हमले में खून से लथपथ युवक वहीं पर गिर गया। परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी डायर 112 को दी।
इसके बाद डायर 112 की टीम घटना स्थल पहुंची। जवानों ने घटना की जानकारी पचपेड़ी थाने में दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गांव वालों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम मस्तूरी स्थित अस्पताल पहुंची। अस्पताल में घायल का बयान लेकर पुलिस रामचंद और दुर्गा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
रिमांड में भेजे गए दोनों आरोपी
संपत्ति बंटवारे के विवाद के दौरान हुए इस प्राणघातक हमले के बाद दिलीप पर हमला करने वाले आरोपित पिता व भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।