MAHASMUND. कांग्रेस और विकास साथ साथ नहीं चल सकते है। जब जब कांग्रेस सत्ता में रही अपराध हिंसा बढ़ी है। कांग्रेस और हिंसा का क्या नाता है जवाब दे। भाजपा ने नक्सली हिंसा और भ्रष्टाचार को कम किया है। मैं वादा करता हूं माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करके रहूंगा। मैं इनकी भ्रष्टाचार की दुकान को बंद कर दिया है। ये बात पीएम मोदी ने धमतरी की सभा में कही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद, तीसरी बार मेरी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में बस्तर सीट के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। देश के अन्य राज्यों में भी मतदान हुआ और पहले चरण के मतदान से चीजें साफ हो गई हैं। देश का मन कहता है कि शक्तिशाली विकसित भारत बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है, इसलिए जनता को भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में आपस में ही सिर फुटव्वल चल रही है। दो दिन पहले झारखंड में इंडी अलायंस की रैली थी, वहां सरेआम सिर फोड़े गए, कपड़े फाड़े गए। ये इनकी हालत है। दिल्ली में जहां कांग्रेस का शाही परिवार रहता है। वहां शाही परिवार का वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा और आपको कहते हैं वोट दो क्योंकि शाही परिवार जहां रहता है, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, उसने विकास को पटरी से उतारने का ही काम किया है। कांग्रेस और विकास साथ-साथ चल ही नहीं सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया।…अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही। लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 3 लाख करोड़ रुपया किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित किया गया है। अगर देश में कांग्रेस सरकार होती, तो इसमें ये करीब ढाई लाख करोड़ रुपये पर कोई न कोई पंजा मार लेता। जब तक देश में भाजपा सरकार है, तब तक आपके हक का पैसा सीधे आपके खाते में पहुंचता रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की वजह से ही इतनी बड़ी आबादी पिछड़ी रह गई, वंचित रह गई, शोषित रह गई। कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया, मेडिकल की परीक्षाओं में ओबीसी आरक्षण तक नहीं दिया।”मोदी ने कहा कि दिल्ली से एक रुपए निकले और पूरा पैसा जनता तक पहुंचे ये मोदी की गारंटी है। मोदी लोगों के दुख दर्द को समझने वाला इंसान है। सीएम साय ने कम समय में मोदी की गारंटी को पूरा किया है। हमने किसानों की गारंटी, महिलाओं की गारंटी पूरी की। मोदी आपका सपना पूरा करने के लिए रात दिन एक कर रहा है और ये मोदी सिर फोड़ने की बात करते हैं, इन्होंने तो मेरी मां तक को नहीं छोड़ा है, साहू समाज को गाली देते हैं।
कांग्रेस ने आदिवासियों को उनका हक नहीं दिया। मैं आपके सपने पूरा करने के लिए निकला है, आपका सपना ही मेरा संकल्प है,आपको केवल सांसद नहीं बल्कि देश का उज्जवल भविष्य चुनना है। आपका वोट विकसित भारत बनाएगा ये मोदी की गारंटी है। वहीं एक बार भाषण के दौरान माइक बंद हो गया मंच में बैठे नेता हड़बड़ा गए, लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, एक से डेढ़ मिनट माइक बंद रहा फिर शुरू हो गया।
इसके पहले पीएम मोदी ने जय जोहार बोल कर भाषण की शुरुवात की। इंडी गठबंधन में आपस के सिर फुटव्वल चल रही है। जिस कांग्रेस का भरोसा टूट गया इस पर छत्तीसगढ़ भरोसा कैसे करेगा। आज मैं आपके बीच कुछ मांगने नहीं आया हूं जब जब मैने कुछ छत्तीसगढ़ जनता ने दिया है। कोई छुट्टी लिए बिना मैं आपकी सेवा कर रहा हूं, 10 साल से मैं जूझ रहा हूं। हनुमान बन कर सभा में मौजूद बच्चे को देख कर बजरंग बली की जय जय का नारा लगाया। बच्चे को उसके पिता कंधे में लेकर खड़े थे, उसे कहा कि बच्चे को उतार दें।