BILASPUR.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आ चुके है। भाजपा ने बहुमत भी हासिल कर लिया है। अब सिर्फ सीएम के नाम की घोषणा होनी बाकि है। फिर नई सरकार व मंत्रीमंडल शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं परिणाम आने के बाद भी जिला प्रशासन को ईवीएम मशीनों को सुरक्षित सम्हाल कर रखना होगा। वो भी 45 दिनों के लिए। इसी वजह से बिलासपुर जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीनों को सुरक्षित गोदाम में रख दिया है।
बता दें, चुनाव के परिणाम आने के बाद 45 दिनों तक ईवीएम वीवीपैट को सुरक्षित रखना होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि यदि इस बीच कोई उम्मीदवार हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर देता है तो याचिका के फैसला होते तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होती है। इसी वजह से बिलासपुर विधानसभा के 6 सीटों के परिणाम के बाद भी जिला प्रशासन को ईवीएम व वीवीपैट के साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा दी गई पर्ची तक को सम्हाल कर रखना होगा।
रिकाउंटिंग में पड़ती है जरूरत
यदि किसी उम्मीदवार हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाती है उस स्थिति में ये ईवीएम व वीवीपैट की आवश्यकता होती हैं। इससे ही रिकाउंटिंग की जाती है। यहीं वजह है कि जिले के 1502 मतदान केन्द्रों के ईवीएम व वीवीपैट को सम्हाल कर सील बंद कमरे में रखा गया है।
पर्ची को कर देते है नष्ट
ईवीएम मशीन में वोटिंग के समय मतदाता जिस प्रत्याशी को वोट देता है उसकी पर्ची निकलती है। ईवीएम का बटन दबाने के कुछ सेकेंड बाद ही बीप की आवाज के बाद यह पर्ची निकलती है। इस पर्ची को चुनाव के परिणाम आने के बाद जिम्मेदार आफिसरों के द्वारा नष्ट कर उसे जमीन में दबा दिया जाएगा।