RAIPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव का परिणाम सामने आते ही प्रदेश में हलचल मच रही है। जहां एक ओर सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल ने अपना इस्तीफा दिया। वहीं हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेंज दिया है। सत्ता परिवर्तन के चलते उन्होंने फैसला लिया।
बता दें, महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा ने राज्यपाल के नाम इस्तीफा पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं। एक स्वस्थ्य परंपरा के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं, ताकि नए मुख्यमंत्री के लिए अधिवक्ता के पद पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके।
पत्र में वर्मा ने यह भी उल्लेख किया है कि सीएम और उनकी कैबिनेट का धन्यवाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रीमंडल के साथियों से जो सहयोग मुझे मिला उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। राज्य के हितों की रक्षा के लिए अफसरों की टीम ने भी भरपूर सहयोग दिया।
मुख्यमंत्री बनने के बाद की जाएगी महाधिवक्ता की नियुक्ति
प्रदेश में सत्ता के परिवर्तन के बाद से सीएम इस्तीफा उनके 4 ओएसडी व 2 निजी सचिव का तबादला हुआ। अब महाधिवक्ता के इस्तीफा के बाद नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति व शपथ ग्रहण के बाद नियमों के मुताबिक महाधिवक्ता की भी नियुक्ति की जाएगी।