BILASPUR.छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव के कारण शासकीय स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। खास बात यह है कि मार्च में बोर्ड की परीक्षा होती है। ऐसे में 10वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोर्स पूरा होना जरूरी है। बिना कोर्स पूरा किए बच्चे अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्सट्रा क्लास के माध्यम से सिलेबस पूरा कराने के निर्देश दिए है।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। जिसके कारण लगभग 1 से डेढ़ माह तक पढ़ाई नहीं हो पाई। ऐसे में अब चुनाव का कार्य पूर्ण होने के बाद जिले में शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा वाले स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर विषय के मुताबिक कोर्स पूरा कराने के लिए एक्सट्रा क्लास लगाने कहा गया है।
कठिन प्रश्नों को कराया जाएगा हल
इस एक्सट्रा क्लास में बच्चों को कोचिंग की तरह ही सुविधा दी जाएगी। साथ ही हाई व हायर सेकेंडरी के बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। जिसमें कठिन प्रश्नों को हल करवाया जाएगा। ताकि बच्चे कठिन प्रश्नों को आसानी से हल कर सके।
अभी नहीं जारी हुई परीक्षा की तारीख
बोर्ड की परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाती है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। अभी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी चल रही है।
सिलेबस पूरा करने पर होगा फोकस
विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के चलते बच्चों के कोर्स पूरे नहीं हुए है। चुनाव के बाद से ही स्कूलों में बच्चे पहुंच रहे है साथ ही शिक्षक भी सिलेबस पूरा कराने में जुट गए है। अब आने वाले प्रत्येक दिन कीमती है इसलिए खास तौर पर सिलेबस को पूरा कराने में शिक्षक ध्यान दे रहे है। ताकि बच्चे एग्जाम में अच्छा अंक हासिल कर सके।