RAIPUR. CGPSC 2021 का रिजल्ट आने के बाद से अब तक लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. विपक्ष द्वारा लगातार प्रदेश की भूपेश सरकार और PSC अध्यक्ष तामण सिंह पर आरोप लगाया जा रहा है कि बड़े नेताओं और रसूखदारों के बच्चों और रिश्तेदारों को बड़े पोस्ट में चयनित किया गया है. अब इस पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री ननकी राम कँवर ने CGPSC 2021 रिजल्ट घोटाले को लेकर 18 लोगों के नाम की सूची के साथ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.
हाईकोर्ट में दाख़िल याचिका में पूर्व मंत्री ननकी राम कँवर ने पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, राज भवन में सक्रेटरी अमृत खलखो, समेत अन्य अधिकारियों और नेताओं के बच्चों व रिश्तेदारों की नियुक्ति को लेकर चुनौती दी है। उन्होंने इस नियुक्ति पर आरोप लगाया है कि इसमें न केवल रसूखदारों के बच्चों और रिश्तेदारों को मौका दिया गया है बल्कि करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार भी किया गया है.
इसके बाद हाईकोर्ट ने पीएससी को नोटिस जारी कर दिया है. पूर्व मंत्री कंवर ने 18 लोगों के नामों की सूची जारी की है उनकी नियुक्ति बड़े पदों पर हुई है. साथ ही सूची में उनके रसूखदार रिश्तेदार का भी नाम दर्शाया गया है.
देखें हाईकोर्ट में दाखिल सूची