DURG. अपने आर्ट और टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर अविश एडूकॉम, अपने एनुअल आर्ट एग्जीबिशन अविश एडू फेस्ट 2023 का आयोजन 20 मई सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक अविश एडूकॉम दुर्ग पर करने जा रहा है। इस एग्जीबिशन में कुल 08 प्रकार के आर्ट साला और टेक फेस्ट रखे गए है। जिनमें फैशन, ग्राफ़िक, नेटवर्किंग, एनीमेशन, इंटीरियर, काड्ड, फोटोग्राफी, वेब डेवलोपमेन्ट शामिल हैं।
इंटीरियर डिज़ाइन की बात करें तो इसमें विद्यार्थियों को कुछ टॉपिक दिए गए है, जिसके आधार पर उन्हें अपना प्रोजेक्ट त्यार करना होगा। रंगों की समझ से जीवन, मानव पैमाने को समझना, ठोस पदार्थों का प्रक्षेपण, वाणिज्यिक स्थान डिजाइन जैसे अन्य टॉपिक पर उन्हें अपना प्रोजेक्ट त्यार कर एग्जीबिशन में शामिल होना होगा। इसके अलावा फोटोग्राफी में विद्यार्थियों को फोटो शूट का प्रदर्शन, विंटेज फोटो बूथ का विषय दिया गया है।
इसके अलावा ग्राफ़िक एंड एनीमेशन में विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा से जुड़ी वर्चुअल ग्राफ़िक्स बनना है। वहीं क्रिएटिव एनिमेटर्स में 2डी एनिमेशन में रचनात्मक कहानी दिखाना होगा। वेब डेवलपमेंट की बात करें तो विद्यार्थियों को शादी की वेबसाइट, फैशन वेबसाइट, अविश क्लोन वेबसाइट जैसे वेबसाइट डिजाइन करना होगा।
जेटकिंग में विद्यार्थियों को सेंसर बेस्ड प्रोजेक्ट, पाइथन प्रोग्राम जैसे टॉपिक दिए गए है। वहीं फैशन डिज़ाइंग में हेयर, जिग्गली ग्लैम नेल आर्ट, मैप एम्ब्रायडरी जैसे चीज़ों का इस एग्जीबिशन में लाइव काउंटर्स देखने को मिलेगा।