भिलाई। जुनवानी स्थित माइलस्टोन अकेडमी (Milestone Academy) में विंटर एक्टिविटी (winter activitiy) के तहत स्कूल में लव फॉर ह्यूमेनिटी (love for humanities) सप्ताह का आयोजन किया गया। 8 फरवरी से शुरू हुए इस विशेष अयोजन का समापन 14 फरवरी को किया गया। अंतिम दिन बच्चों ने विविधता में एकता का जश्न मनाया। इस दौरान बच्चों ने विविध राज्यों के परिधानों के साथ देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।
जूम प्लेटफार्म पर आयोजित इस इवेंट में कक्षा 1 से पांचवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बीच माइलस्टोन अकेडमी द्वारा बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वर्चुअल माध्मय से लव फॉर ह्यूमेनिटी (love for humanities) सप्ताह का आयोजन किया। 8 फरवरी से शुरू हुए इस खास इवेंट में स्कूल के जूनियर व सीनियर विंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सप्ताह भर चले इस आयोजन में हर दिन अलग-अलग इवेंट हुए। इस इवेंट की खास बात यह रही कि पूरा कार्यक्रम जूम एप्लीकेशन के माध्यम से वर्चुअल किया गया।
हर दिन अलग-अलग टास्क पर बच्चों ने किया परफार्म
लव फॉर ह्यूमेनिटी (love for humanities) सप्ताह के तहत हर दिन अलग-अलग टास्क दिए गए। 8 फरवरी को राज्यों की पारंपरिक पोशाक दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देश के अलग-अलग राज्यों की पोशाक पहनकर प्रस्तति दी। दूसरे दिन 9 फरवरी को राज्यों के उत्सव व वहां की परंपरागत पूजा थाल सजाने व प्रार्थना की प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग राज्यों के पर्व विशेष पर सजाई जाने वाली पूजा की थाली को प्रदर्शित किया गया।
लव फॉर ह्यूमेनिटी (love for humanities) सप्ताह के तीसरे दिन 10 फरवरी को कला व शिल्प दिवस मनाया गया। साथ ही कार्ड बनाने व फेस पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्ड भी बनाए गए। 11 फरवरी को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों से विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक सवाल पूछे गए। पांचवें दिन 12 फरवरी को व्यंजन प्रतियोगिता हुई। इसकी थीम विभिन्न राज्यों का नाश्ता रखी गई। 14 फरवरी को लव फॉर ह्यूमेनिटी (love for humanities) सप्ताह के अंतिम दिन विविधता में एकता का जश्न मनाया गया।
शिक्षकों की मेहनत से सफल हुआ आयोजन
आयोजन की सफलता को लेकर माइलस्टोन अकेडमी की डायरेक्टर ममता शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में इस आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल थे। हर बार स्कूल में होने वाला कार्यक्रम आखिर ऑनलाइन कैसे होगा। इतना बड़ा आयोजन और इतने सारे बच्चे आखिर यह हो पाएगा या नहीं। लेकिन हमारे शिक्षकों की टीम ने सफलतापूवर्क इसे पूरा किया। स्कूल के बच्चों ने भी सभी दिन अलग-अलग टास्क पर अपनी प्रतिभा दिखाई। डायरेक्टर ममता शुक्ला ने इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को बधाई दी।