JOB NEWS. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। इंडियन बैंक ने फायर सेफ्टी ऑफिसर की नई वैकेंसी घोषित की है। 1 नवंबर से बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.bank.in पर इस पोस्ट के लिए आवेदन भी शुरू कर दिए हैं, जो अंतिम तिथि 21 नवंबर 2025 तक चलेंगे। बैंक इंडियन ने फायर सेफ्टी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6 पद भरे जाएंगे।

इन पदों के लिए बी.ई/बीटेक योग्यता जरूरी है। इसके लिए 23 से 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सैलरी स्ट्रक्चर तय नहीं की गई है। शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। इसकी कार्यावधि 3 साल तक मान्य होगी, जिसे 5 साल आगे बढ़ाया जा सकता है। इंडियन बैंक ने यह भर्ती अपने चैन्नई हेडक्वार्टर के लिए निकाली है। जिन उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती अभियान के जरिए होगा, उन्हें एसोसिएट मैनेजर सीनियर ऑफिसर की डेसिग्नेशन मिलेगी।

नेशनल फायर सर्विसेज कॉलेज (NFSC) नागपुर से बी.ई (फायर) या फायर टेक्नोलॉजी/फायर इंजीनियरिंग/सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग में बी.टेक/बी.ई या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स की डिग्री कर चुके अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को 3 साल का बतौर फायर ऑफिसर काम का अनुभव होना भी जरूरी है।

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपए एप्लिकेशन फीस देनी होगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले एप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा। इसमें अपनी सभी डिटेल्स हाथ से भर दें। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इसे चीफ जनरल मैनेजर (CDO&CLO), इंडियन बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, एचआरएम डिपार्टमेंट, रिक्रूटमेंट सेक्शन, 254-260, अव्वई शनमुगम सलाई,रोयापेट्टा, चेन्नई, पिन-600014, तमिलनाडु के पते पर भेजना होगा।
































