MAHASAMUND NEWS. महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। एक घर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें दो अलग-अलग कमरे में मिली हैं। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर मृतक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है।
दरअसल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं 05 में आदिम जाति कल्याण विभाग बागबाहरा में पदस्थ प्यून ( भृत्य) बसंत पटेल अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला और बसंत पटेल उम्र 42 वर्ष की पत्नी भारती पटेल उम्र 38 वर्ष, पुत्री कु. सेजल पटेल 11 वर्ष, पुत्र कियांश पटेल 04 वर्ष दूसरे कमरे में मृत मिले ।
सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसे और मृतकों का पंचनामा कर बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है । जिसमें लिखा है कि मैं अपने परिवार सहित आत्महत्या कर रहा हूँ कुछ परेशानी थी जिसे मैं आप लोगो को नहीं बता पाया ।
इस घटना के बारे में परिजनो को जहां कुछ समझ में नहीं आ रहा है, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है । जिसकी जांच की जा रही है । पीएम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि आखिर बसंत पटेल ने पूरे परिवार समेत आत्महत्या क्यों की है।