JASHPUR NEWS. बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा युवती को झाड़ फूंक से पेट दर्द का इलाज करने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान युवती के गर्भवती किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर झाड़-फूंक करने वाले बाबा किशोर पंडा और उनका सहयोगी दिलेश्वर यादव के विरुद्ध सामुहिक दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ेंःनई दिल्ली में मोदी से मिले CM साय, PM के सामने पेश किया बस्तर विकास का मास्टर प्लान
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती का उपचार करने के लिए उसे दवा पिलाई गई थी। जिससे वह बेहोश हो गई, और उसके बेहोश हो जाने के दोनों बदमाशों ने दुष्कर्म किया था। कहा जा रहा है कि आरोपी बाबा द्वारा इलाज करने के नाम पर पीड़िता को अनेक बार बुलाया गया था।
बगीचा SDOP दिलीप कोसले ने आज बताया कि पीड़िता ने इस मामले में एक दिन पहले सोमवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि झाड़-फूंक से इलाज करने के लिए 25 जूलाई 2024 को दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई तथा एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है।
SDOP ने बताया कि पीड़िता के पिछले दिनों एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देने के बाद गांव में यह मामला उजागर हुआ । झाड़-फूंक करने वाले आरोपी किशोर पण्डा तथा दिलेश्वर यादव ऊर्फ दिले के बगीचा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार करजेल भेज दिया है।
11 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म
कांकेर में एक 11 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है।पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम महेंद्र मरकाम बताया जा रहा है। जो कि बकरी चराने का कार्य करता है। उसने देखा कि नाबालिक अकेली है।
इसका फायदा उठा कर उसने नाबालिक को जबरदस्ती बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डरी सहमी नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।