RAIPUR NEWS. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने होली से पहले बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने अपने बजट 2025-26 में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। वहीं, अब सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है ।
राज्य सरकार के इस आदेश से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सरकार के इस फैसले का लाभ कर्मचारियों के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा।वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के सरकारी कर्मचारी जो सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाते हैं उनके महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं 6वें वेतन आयोग के तहत तनख्वाह पाने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस आदेश के बाद अब सातवें वेतनमान के तहत 53 और 6वें वेतनमान के तहत 246 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी किया गया यह आदेश 1 मार्च 2025 से लागू किया हो जाएगा।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता था। जबकि केंद्र सरकार की ओर से पहले ही 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है। वहीं, होली से पहले एक बार फिर केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करेगी। माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी तीन प्रतिशत तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा सकती है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाल ही में विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों के लिए 53 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान किया था। इसके परिपालन में ही यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद से अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान ही महंगाई भत्ता मिलेगा।
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:तीन साल की भतीजी की चढ़ाई बलि, अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चलते चाचा ने किया काण्ड