बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 3 माह से लापता किशोरी पता लगा लिया गया है। लापता किशोरी को पुलिस छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य प्रदेश तक ढूंढती रही, लेकिन वह उन्हें थाने से महज 5 किलोमीटर दूर एक मकान में बंधक मिली। आरोपी युवक ने उसे अगवा कर वहां बंधक बना रखा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 376 के साथ ही अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र का है यहां रहने वाले अविनाश साहू नाम की युवक ने दसवीं कक्षा की छात्रा को अगवा कर लिया था। छात्रा के लापता होने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस भी गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की खोज में लग गई। साइबर सेल की मदद ली गई वहीं मानव तस्करी की आशंका से पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश के रतलाम जिले तक पहुंच गई, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। यही नहीं पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रा की तस्वीरें साझा की गई इसके बाद भी छात्रा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
दूसरे एंगल से शुरू की जांच तब पहुंची आरोपी तक
इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए अपहरण के एंगल से जांच शुरू की। क्षेत्र के युवकों की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि जब से छात्रा लापता हुई है तब से अविनाश साहू नाम का युवक भी नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने अविनाश साहू के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह सरकंडा के बंधवापारा में अलग से मकान लेकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने सरकंडा के उस मकान में दबिश दी और अविनाश साहू को गिरफ्तार किया गया। इसी मकान से छात्रा को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी अविनाश साहू ने छात्रा को यहां बंधक बना रखा था और उससे दुष्कर्म भी किया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।