MUNGELI NEWS. प्रदेश के मुंगेली जिले में पहली बार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के हाथों 9 लाख 20 हजार रुपये की कीमत का ब्राउन शुगर का जकीरा लगा है। प्रदेश के मुंगेली जिले में पहली बार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस के हाथों 9 लाख 20 हजार रुपये की कीमत का ब्राउन शुगर का जकीरा लगा है। प्रदेश के मुंगेली जिले में पहली बार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
ये भी पढ़ेंःमामूली विवाद और शराब के नशे में खोया आपा, पत्थर पटक कर युवक की हत्या
बता दें, मुंगेली पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त कार्रवाई मे यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार में कुछ लोग ब्राउन शुगर लेकर मुंगेली की ओर आ रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कई स्थानों पर नाकेबंदी की और रविवार की शाम करीब चार-पांच बजे संदिग्ध कार को रोका गया। कार की तलाशी में एक कैरी बैग में 46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में आनंद उर्फ भूरू यादव, संदीप गोस्वामी, सुनील जायसवाल, प्रियांशु गप्ता, आशुतोष जायसवाल और एक नाबालिग भी शामिल है।
ये भी पढ़ेंः सेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच हुई लड़ाई, एक कैदी घायल
सभी आरोपी मुंगेली के रहने वाले है। मुंगेली पुलिस नशा के कारोबार को खत्म करने सख्त हो गई है। पुलिस का इस तरह से इतने बड़े मात्रा में नशा की सामग्री को पकड़ना बड़ी उपलब्धि है। इस गिरफ्तारी के बाद यह संकेत मिल रहा है कि जिले में ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ का सेवन करने वाले भी है। यहीं वजह है कि इसको यहां लाया जा रहा था।