TEC NEWS. व्हाट्सएप के फीचर की बात करे तो कंपनी लगातार नए फीचर लेकर आ रहा है और वे सभी फीचर यूजर्स के लिए उपयोगी भी है। वहीं कई यूजर्स तो ऐसे भी है जो व्हाट्सएप सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं बल्कि लैपटॉप पर भी चलाते है। ऐसे में कंपनी ने खास फीचर भी दिया है। जो मोबाइल व लैपटॉप दोनों में व्हाट्सएप चलाने के लिए खास फीचर दिया है जिसके इस्तेमाल से यूजर्स के लिए काफी सहोलियत भी होगी।
बता दें, व्हाट्सएप कई यूजर्स के मल्टीपल एकाउंट होते है। कोई बिजनेस के लिए अलग और पर्सनल यूज के लिए अलग अकाउंट यूज करते है। ऐसे में कंपनी ने ऐसे यूजर्स के लिए खास फीचर दिया है। इस फीचर का यूज करने से यूजर्स को काफी सहोलियत होने वाली है।
ये फीचर खास भी है। इस फीचर को फिलहाल एप के बीटा वर्जन में देखा गया है। जल्द ही एप सभी के लिए स्टेबल वेरिएंट में प्रस्तुत किया जाएगा। जो लैपटॉप व व्हाट्सएप दोनों में ही यूज करना आसान हो जाएगा।
मल्टीपल अकाउंट यूजर्स को मिलेगा लाभ
ये फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो एप के मल्टी अकाउंट सुविधा का फायदा उठाते है और इससे उन्हें अपने काम और पर्सनल कॉन्टैक्ट को अलग रखने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया safety फीचर है मजेदार, अनजान व्यक्ति नहीं कर पाएगा chat
इस फीचर में यूजर्स यदि अपने अकाउंट के लिए कॉन्टेक्ट सिंकिंग को बंद करना चुनते है तो व्हाट्सएप उन्हें नए अपडेट में एक मैनुअल सिंक ऑप्शन भी देगा। इससे हर कॉन्टेक्ट को अलग से सिंक किया जा सकेगा। इस तरह के फीचर काफी यूजफूल होने के साथ यूजर्स को सहोलियत भी देंगे।
ये भी पढ़ेंः कमाल के हैं Google Pay के ये फीचर्स, अब UPI अकाउंट से जोड़ सकेंगे दो तरह के यूजर्स
जल्द ही शुरू हो जाएगा ये फीचर
इस फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए कंपनी शुरू करने वाली है। फीलहाल टेस्टिंग चल रही है। इससे यूजर्स को काफी मजा भी आने वाला है। इससे यूजर्स के कई काम आसान हो जाएंगे।