BILASPUR. जन्माष्टमी में लोग भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं। मटकी बांधकर मटकी तोड़ी जाती है हर्षोल्लास होता है लेकिन इस बीच रतनपुर में रैली व पुलिस वालों के बीच अचानक से झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि आरक्षक ड्यूटी पर थे और करीब रात के 11 बजे डीजे बंद करवाने के लिए पहुंचे थे लेकिन भीड़ में कुछ लोग शराब के नशे में थे उन्होंने न आरक्षकों को गाली दी बल्कि पीटाई कर वर्दी फाड़ दी। इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः चरोदा निगम सभापति चंद्राकर सहित 6 पर अपहरण का केस, आज थाना घेरेगी कांग्रेस
बता दें, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर रतनपुर में सोमवार को जन्माष्टमी उत्सव के दौरान डीजे की धुन पर युवा मटकी फोड़ने में मग्न थे, लेकिन कानून का पालन कराने पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही थी इस दौरान कुछ युवाओं ने इसे धार्मिक उत्सव में हस्तक्षेप मानकर पुलिस के आदेश का विरोध किया।
रात के 11 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी है और इसी को लेकर आरक्षक वहां पहुंचे थे। तनाव तब बढ़ गया जब पुलिसकर्मी भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे।
भीड़ में से कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और एक आरक्षक की वर्दी फाड़ दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज की और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की।
ये भी पढ़ेंः फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो आरोपित पुलिस के गिरफ्त में
अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है और पुलिस अन्य शेष आरोपियों की तलाश जारी है। इस तरह की घटनाओं से पुलिस की चुनौतियां समझ में आती है। खास तौर पर किसी उत्सव या धार्मिक आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।