JAGDALPUR. सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने की पीडीएस राशन में कटौती की है, इसे लेकर आदिवासी भूमकाल की तर्ज पर आंदोलन किया जाएगा। यह बात कांग्रेस के बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा ने कही है। कवासी लखमा ने कहा है कि साय सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें हटा दी है लोग इसका विरोध न करें इसलिए अभी भी पुराने कार्ड से ही राशन वितरण किया जा रहा है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने बयान के जरिए साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कवासी लखमा ने कहा है की सारी योजनाओं से साय सरकार ने पिछले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें हटा दी है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने राशन कार्ड से राशन का वितरण अब भी किया जा रहा है।
दरअसल कवासी लखमा का कहना है कि राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण किया जाना था। लेकिन प्रदेश सरकार ने पीडीएस के तहत बटने वाले राशन में बड़ी कटौती कर दी है। लोग इसका विरोध न करें इसलिए प्रदेश सरकार ने पुराने राशन कार्ड से राशन वितरण का निर्णय लिया है।
कवासी लखमा ने कहा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री साय के फोटो वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण होगा। लखमा यही नहीं रुके उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार ने राशन में कटौती की है उसे आदिवासियों में नाराजगी है और आदिवासी सरकार के खिलाफ भूमकाल की तर्ज पर आंदोलन करेंगे।