BHILAI. भिलाई में फैले डायरिया के रोकथाम के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सजगता से कार्य कर रहा है। भिलाई शहर के जेपी नगर, वृंदानगर, न्यू संतोषी पारा, शारदा पारा और जे.पी.नगर, कैंप एरिया और आसपास के क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप है। क्षेत्र में करीब आधा दर्जन और संदिग्धों मरीज मिले है।
इसके फैलाव को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जिला दुर्ग के संयुक्त गठित टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर UPHC बैकुंठधाम में तैनात चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जिला चिकित्सालय दुर्ग से स्टूल सैंपल संकलित कर रायपुर एम्स में जांच के लिए भेजा गया है। संक्रमित क्षेत्र की निगरानी के लिए शहरी कार्यक्रम प्रबंधक भिलाई, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, ANM और मितानिनों द्वारा पांच सौ घरों का सघन सर्वे किया गया।
क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को तीन सौ दस ORS, 14 जिंक टेबलेट एवं 11 सौ दस क्लोरिन टेबलेट दिया जा चुका है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाई जा रही है। संक्रमित क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के एंबुलेंस को लगातार भेजा जा रहा है, जिसके माध्यम से मरीजों को मेडिसिन और बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए स्वास्थ्य संस्थाओं तक भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
संक्रमित क्षेत्र में पर्याप्त दवाइयों का भंडारण भी किया जा रहा है। साथ ही गंभीर मरीजों को हायर सेंटरों में रिफर करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उल्टी-दस्त के छह मरीजों की पहचान हुई, जिन्हें शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उक्त मरीजों की स्थिति सामान्य है।
Bhilai, Bhilai diarrhea outbreak, Bhilai Health News, Bhilai Municipal Corporation, Bhilai News, BMC, Chhattisgarh, Chhattisgarh Health Department, Chhattisgarh Health News, Chhattisgarh News, Death due to Diarrhea in Bhilai, Diarrhea, diarrhea patients died in Bhilai, Diarrhea patients found in Bhilai, Diarrhea spread in Bhilai, Durg, Durg District, Durg District Administration, Durg Health News, durg news, increasing diarrhea in Bhilai, tirandaj news, tirandaj.com, Two died due to diarrhea in Bhilai