तीरंदाज, भिलाई। कई सालों से आवासीय प्लॉट की राह देख रहे भिलाई के पत्रकारों का इंतजार अब पूरा होने वाला है। भिलाई के पत्रकारों को अब जल्द ही जमीन मिल जाएगी। स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई के पत्रकारों को आवासीय जमीन देने की घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भिलाई प्रवास पर थे और सी-मार्ट, मदर्स मार्केट का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल से आज स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई के अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय, यशवंत साहू समेत तमाम प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के सामने पत्रकारों के आवास के लिए जमीन की मांग की। इसके लिए पत्रकारों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन को सीएम भूपेश ने गंभीरता से लिया और उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही जमीन आवंटन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और पत्रकारों के बीच में समन्वय बनाकर बैठक होगी। जमीन चयन कर आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सीएम भूपेश के फैसले से पत्रकारों में हर्ष का माहौल है।
युवा पत्रकारों की मेहनत रंग लाई
पत्रकारों को जमीन दिलाने के मसले पर युवा पत्रकारों की मेहनत रंग लाई। स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई के गठन के बाद से ही लगातार पत्रकारों के हित के लिए बेहतर कार्य करने का जज्बा दिखा है। कोविड के समय भी इन युवा पत्रकारों ने पत्रकारों के लिए बहुत कुछ किया। अब पत्रकारों को जमीन दिलाने में भी आगे रहे। सीएम भूपेश से मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, डॉ संदीप उपाध्याय, यशवंत साहू, अतुल शर्मा, मनीश चौबे, संजय सिंह, अनिल सांखरे, के. प्रदीप राव समेत अन्य मौजूद रहे।
Bhilai, Bhilai News, Big news, CG News, Chhattisgarh, CM Bhupesh Baghel's announcement, Government of Chhattisgarh, hindi news, journalists will get land, local news, Steel City Press Club Bhilai, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सरकार, तीरंदाज डॉट कॉम, पत्रकारों को मिलेगी जमीन, बिग न्यूज, भिलाई, भिलाई न्यूज, लोकल न्यूज, सीएम भूपेश बघेल की घोषणा, सीजी न्यूज, स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई, हिन्दी न्यूज