NEW DELHI NEWS. अब ट्रेन लेट होने की वजह से रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ जैसे हालात रोकने के लिए रेलवे नई व्यवस्था लागू कर रहा है। एक स्टेशन से घंटेभर के अंदर एक ही दिशा में जाने वाली तीन ट्रेनें यदि एक घंटे से ज्यादा लेट हुईं तो सामान्य श्रेणी की विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। अनारक्षित टिकट वाले यात्री इस ट्रेन से भेजे जाएंगे। बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन पर रविवार को तीन ट्रेनें लेट होने से भगदड़ के हालात बन गए थे। पिछले महीने हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
रेलवे के अनुसार यह व्यवस्था बड़े शहरों के मुख्य स्टेशनों पर लागू होगी। कानपुर, इलाहाबाद होते हुए पटना की ओर जाने वाली दो-तीन ट्रेन साथ लगते प्लेटफॉर्म से जानी हैं और लेट हो रही हैं। तब यहां विशेष ट्रेन चलेगी। अभी एक स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के तय प्लेटफॉर्म एक तरफ होते हैं। जैसे नई दिल्ली से पूर्वी भारत की ओर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से 16 के बीच चलती हैं। इसलिए 16 प्लेटफॉर्म वाले नई दिल्ली स्टेशन के चार प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ हो जाती है।
ये भी पढ़ें: फोर्स को बड़ी सफलता…इंद्रावती नदी के पास नक्सलियों को 500 जवानों ने घेरा, मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर
रेलवे के अनुसार दिशा के हिसाब से अलग स्टेशनों से ट्रेनें रवाना करने का भी प्लान है। जैसे, पूर्वी दिशा में जा रही ट्रेन नई दिल्ली के बजाय आनंद विहार, शाहदरा या गाजियाबाद से चले। इसी तरह, पश्चिम और दक्षिण दिशा की ट्रेनें बिजवासान, दिल्ली कैंट या निजामुद्दीन से रवाना की जाएंगी। इससे रेल यात्री को सीधा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: भालू की संदिग्ध मौत पर पहली बड़ी कार्रवाई, 2 वनरक्षक सस्पेंड…जानिए पूरा मामला
इसके अलावा पूरे भारत में मई-जून का महीना खुद में एक त्योहार की तरह होता है। इस समय देश के लगभग हर स्कूल में गर्मी की छुट्टियां हो जाती हैं, जिसके बाद लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने एक खास तैयारी कर ली है. मध्य और पश्चिमी रेलवे कुल 1200 समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए अपनी कमर कस रहा है।
ये भी पढ़ें: CUET PG का एडमिट कार्ड जारी…ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे उम्मीदवार, जानें पूरा स्टेप
रेलवे के अनुसार इनका परिचालन 1 अप्रैल 2025 से ही शुरू हो जाएगा. पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इन विशेष ट्रेनों में लगभग 300 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे, जो विशेष रूप से सामान्य और मजदूर वर्ग के लिए मददगार होंगे।