BHILAI NEWS. स्वरूपानंद महाविद्यालय में सात दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप का आयोजन 16 से 22 दिसम्बर तक किया जा रहा है। यह आयोजन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के रिसर्च सेल एवं एजुकेशन डिपार्टमेंट तथा स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई के साझा प्रयास से महाविद्यालय के सभागार में हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) में किया जा रहा है। इसमें पीएचडी रिसर्चर्स, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों सभी शामिल होंगे।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलजा पवार, प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने बताया कि वर्कशॉप का आयोजन शिक्षा के विभिन्न चरणों में पीएचडी रिसर्चर्स एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उनके रिसर्च की सही प्रस्तुति, उपकरणों के निर्माण, पैरामीटराइजेशन, गणना एवं आंकड़ों के विश्लेषण से परिचित कराने के लिए किया जा रहा है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि रिसर्च सेल एवं शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन से पीएचडी स्कॉलर्स को अपने रिसर्च कार्य को प्रस्तुत करने तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मार्गदर्शन एवं बहुमूल्य फीडबैक प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन से रिसर्चर्स को अपने शोध कार्य को प्रस्तुत एवं विश्लेषित कर समाज में एजुकेशन एवं रिसर्च के क्षेत्र में नई दिशा देने में सहायता मिलेगी। उप प्राचार्य डॉ. आजरा हुसैन ने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन से रिसर्चर्स इस अवसर का लाभ उठा सकेंगे तथा अपने रिसर्च को उचित दिशा दे सकेंगे।
वर्कशॉप में देश-विदेश के एक्सपेरिएंस्ड सब्जेक्ट एक्सपर्ट “एसपीएसएस द्वारा यंत्र निर्माण एवं सांख्यिकीय विश्लेषण” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे तथा रिसर्चर्स को इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और स्टैंडर्डज़ेशन से संबंधित समस्याओं के समाधान में सहायता करेंगे।
कार्यशाला के विषय विशेषज्ञों में प्रोफेसर बीजी सिंह, कुलपति सुंदरलाल मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर सीएस वजलवार गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर संवित के पाधी, घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रोफेसर श्रुति श्रीवास्तव, यूपी राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय, प्रयागराज, डॉ. प्रीति कुमारी मंडल, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल, डॉ. राजेश रामासामी विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग, नोवेल ग्लोबल कम्युनिटी एजुकेशन, ऑस्ट्रेलिया, प्रोफेसर कुलदीप बॉन्ड यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, प्रोफेसर शशिकांत, एनआईटी रायपुर शामिल हैं। इस इंटरनेशनल वर्कशॉप में सभी शोधकर्ता, प्रोफेसर और स्नातकोत्तर छात्र भाग ले सकते हैं। आप 16 दिसंबर से स्वरूपानंद महाविद्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।