BILASPUR NEWS. सड़क हादसे की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कभी ट्रक की टक्कर से तो कभी वाहन के कूचलने से सड़क हादसों में मौत की घटनाएं हो रही है। वहीं हिर्री थाना क्षेत्र में एक युवक की स्कूटी के अनियंत्रित होने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक वाहन तेज रफ्तार में स्कूटी चला रहा था और वह अनियंत्रित हो गया। जिससे युवक सड़क पर जा गिरा। सिर फटने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंःग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता, बस्तर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
बता दें, मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कोपरा निवासी शंकर कौशिक रविवार को मछली खरीदने के लिए ग्राम अमसेना गया था। मछली लेकर वह अपनी बाइक से गांव वापस लौट रहा था। शंकर बेलमुंउी ओवरब्रिज के पास पहुंचा था तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइर से जाकर टकरा गई।
ये भी पढ़ेंःएक्ट्रेस सनी लियोन को हर महीने मिल रहा महतारी वंदन का पैसा, PCC चीफ बोले- जांच करे सरकार
इससे युवक सड़क पर बनी डिवाइर रेलिंग से जा टकराया और उसके सिर पर चोट इतना भयानक था कि उसका सर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। फिर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस पर युवक के वाहन के बेकाबू होने की जानकारी लोगों ने दी।
ये भी पढ़ेंःधमतरी सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत, पीछे से ट्रक में जा घुसी कार
बढ़ रही हादसों की संख्या
सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लगातार कई हादसे हो रहे हैं। खास तौर पर हाईवे रोड पर भयंकर सड़क हादसे हो रहे हैं। खाली सड़क समझ कर वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते है और नियंत्रण खोने से हादसे होते हैं।