RAIPUR NEWS. रायपुर से नवा रायपुर जाना और आसान होगा। दरअसल, रायपुर से नवा रायपुर होते हुए अभनपुर के बीच आज यानी 13 नवंबर को ट्रायल मेमू ट्रेन चलेगी। रायपुर से मंदिर हसौद पहुंचकर वहां से सीबीडी होकर अभनपुर तक जाएगी। अभनपुर से थोड़ी देर बाद ट्रेन रायपुर वापस लौटेगी। ट्रायल के दौरान अफसरों की टीम ट्रैक की खामियों का आंकलन करेगी। ट्रायल सफल होने पर जल्द ही रायपुर, नवा रायपुर से अभनपुर के बीच रोज मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी। रेलवे के अफसरों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि 8 कोचों वाली यह ट्रेन नवा रायपुर में चलने वाली पहली मेमू ट्रेन है।
बता दें कि रायपुर से अभनपुर तक दो मेमू ट्रेन चलाने के लिए की योजना है। इसमें एक मेमू ट्रेन एक सुबह और एक शाम को चलेगी। रेलवे ने हाल ही में इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया था। इसमें रेलवे ने मेमू का छह स्टेशनों पर स्टॉपेज तय किया है। इसमें रायपुर, मंदिरहसौद, नवारायपुर में उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन, केंद्री और अभनपुर स्टेशन है। रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। मेमू ट्रेन से यात्री रायपुर से अभनपुर तक 1 घंटे 10 मिनट में पहुंच जाएंगे। रायपुर से नवा रायपुर में मंत्रालय जाने वाले यात्री सीबीडी स्टेशन पर उतरकर वहां से इंद्रावती, महानदी, पुलिस मुख्यालय आसानी से पहुंच जाएंगे। मेमू ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर में मारे गए अमित जोश के जीजा के घर पहुंची BSP की टीम, क्वार्टर खाली करने का नोटिस किया चस्पा
जानिए क्या है टाइम टेबल
पहली ट्रेन: रायपुर सुबह 9 बजे रवाना होकर 9.25 बजे मंदिर हसौद, 9.37 बजे सीबीड़ी, 9.55 बजे केेंद्री और 10.10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। अभनपुर से 10.20 को रवाना होकर 10.29 बजे केंद्री, 10.42 बजे सीबीड़ी, 11 बजे मंदिर हसौद और 11. 45 को रायपुर पहुंचेगी।
ये ये भी पढ़ें: NH से लगी 22 एकड़ सरकारी जमीन पर बड़ा फर्जीवाड़ा…तहसीलदार, आरआई, पटवारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दूसरी ट्रेन: रायपुर से शाम 4.20 को रवाना होगी 4.43 बजे मंदिर हसौद, 4.57 बजे सीबीड़ी, 5.15 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। ठीक इसी तरह अभनपुर से 6.10 बजे रवाना होकर 6.19 बजे केंद्री, 6.32 बजे सीबीड़ी, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।