BILASPUR NEWS. बिलासपुर में कांग्रेस के बैठक में फिर जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस नेता आपस में भिड़े हैं। कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर गाली गलौज, नोक झोंक और धमकी चमकी हुई है। विवाद करने वाले कांग्रेस नेता मरकाम और बैज गुट के बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कैदियों के बीच बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर सख्त हुआ HC, जेल DG मांगा जवाब
दरअसल, बिलासपुर में आज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और महामंत्री व जिले के प्रभारी सुबोध हरितवाल शामिल हुए थे। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, बैज कांग्रेस भवन से बाहर निकलने लगे।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर रोक, हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनाया बड़ा फैसला
पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने बैठक में कई कांग्रेस नेताओं को बोलने का अवसर नहीं देने पर नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर जिले के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते- देखते विवाद में दूसरे कांग्रेस नेता भी कूद गए और विवाद, गाली गलौज, नोंक झोंक के साथ धमकी चमकी तक पहुंच गया।
ये भी पढ़ेंःCGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन… इस साल इतने पदों पर होगी भर्ती
स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी सुबोध हरितवाल पर भड़ास निकलते हुए जमकर हंगामा मचाया। विवाद करने वाले नेता मरकाम और बैज गुट के हैं। ऐसे में इसे गुटबाजी के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जिले के पदाधिकारी इसे कांग्रेस परिवार का हल्का नोंक झोंक बता रहे हैं।