AGRA NEWS. साइबर ठगों का जाल पूरे देश में फैल रहा है। इससे लोगों को कितना नुकसान हो रहा है, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। उत्तरप्रदेश के आगरा से एक अजीब केस सामने आया है, जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, साइबर ठगों के झूठ से उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शिक्षिका की मौत हो गई। साइबर ठगों ने उन्हें वॉट्सएप कॉल कर बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की बात कही।
ठगों ने झांसा देकर मां से बेटी को छुड़वाने के एवज में एक लाख रुपए मांगे। साइबर ठगों ने महिला को करीब आधे घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। इसके बाद महिला के बेटे दीपांशु ने बताया कि 58 वर्षीय मां मालती वर्मा हाई स्कूल में शिक्षिका हैं। वे 30 सितंबर को स्कूल में थीं, तभी वॉट्सएप कॉल आया। ठग ने एक नंबर भेजकर, एक लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा। इसके साथ ही धमकाया कि रुपए नहीं भेजे तो बेटी के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी। इससे शिक्षिका घबरा गई।
ये भी पढ़ें: रायपुर-नवा रायपुर के बीच इस तारीख से दौड़ेगी लोकल ट्रेनें, किराया सिर्फ 10 रुपए ही…पढ़ें पूरा शेड्यूल
इसके बाद शिक्षिका ने बेटे से कहा कि बैंक से एक लाख रुपए निकाल ले और एक नंबर भेज रही हूं, उस पर ट्रांसफर कर दे। बेटे ने नंबर देखा तो शक हुआ। नंबर देश से बाहर का था। तब मां ने वॉट्सएप कॉल के बारे में बताया। दीपांशु ने मां को समझाया, लेकिन बेटी संबंधी कॉल से वे डर गई थीं। शिक्षिका की दो बेटियां हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को फिर मिलेगी किक… सिंकदर के बाद इस फिल्म में दिखेंगे भाईजान, पीछे होगी पुलिस
दीपांशु ने दोनों बहनों से पूछा तो एक स्कूल और दूसरी मार्केट में थी। उसने बहनों से मां की बात भी कराई, लेकिन वे सदमे से नहीं निकल सकीं। दोपहर 3.30 बजे वे घर पहुंचीं। उसके बाद तबीयत बिगड़ती चली गई। वे उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। बता दें कि पुलिस साइबर अटैक से बचने के लिए तरह-तरह के विज्ञापन के साथ अलर्ट रहने के निर्देश देती है, फिर भी ऐसे केस सामने आ ही जाते हैं।