WASHIINGTON. दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एपल ने सोमवार देर रात आईफोन 16 सीरीज के 4 फोन लॉन्च कर दिए। दरअसल, क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुए ‘इट्स ग्लोटाइम’ इवेंट में कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज, वॉच सीरीज 10 और वॉच अल्ट्रा 2 लॉन्च की है। कंपनी ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड प्रो भी लॉन्च किए हैं। आईफोन 16 की सीरीज में एक्शन बटन के अलावा कैमरे के लिए साइड में अलग बटन है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आईफोन प्रो 16 और आईफोन प्रो 16 मैक्स में अत्याधुनिक कैमरा सिस्टम है। कैमरा के साथ तस्वीरों-वीडियो को कैप्चर और एडिट कर सकते हैं।
आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन रियर कैमरा है। वे उच्च-गुणवत्ता वाले स्लो मोशन के लिए 120एफपीएस पर 4K में वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। आईफोन 16 ए18 चिप से लैस है। यह हाई-एंड गेमिंग को सपोर्ट कर सकती है और पिछले प्रोसेसर से 30% तक तेज है। आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच है। प्रो मैक्स का डिस्प्ले 6.9 इंच है। यह 5 कलर ऑप्शन (पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील) में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के क्लास रूम में छात्राओं ने मनाई बीयर पार्टी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ फोटो
आईफोन 16 सीरीज अमेरिका में 799 डॉलर से शुरू होती है। आईफोन 16 प्लस की कीमत 899 डॉलर है। बाजार में 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे। भारत में आईफोन 16 की कीमत 79,900 रु., आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रु., आईफोन 16 प्रो 1,19,900 और प्रो मैक्स 1,44,900 रुपए का होगा। चहएपल एयरपॉड्स 4 में एच2 चिपसेट है। बातचीत के दौरान इसमें आवाज खुद कम हो जाएगी। भारत में बुकिंग 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। भारत में कीमत 10,830 रु. के आसपास होगी।
ये भी पढ़ें: G mail हो गया हो फुल तो टेंशन की बात नहीं, इस तरह से कर सकते हैं खाली
वॉच सीरीज 10 और अल्ट्रा वॉच 3 लॉन्च
एपल वॉच सीरीज 10 में 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7 मिमी) वॉच है। टाइटेनियम से बनी है। अब तक की सबसे तेज चार्ज होने वाली एपल वॉच है, जो सिर्फ 30 मिनट में 80% तक बैटरी चार्ज कर देती है। अमेरिका में शुरुआती कीमत 399 डॉलर है। वहीं, एपल वॉच अल्ट्रा 2 को इसे खासतौर पर एथलीटों के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे तक चलेगी। सटीक जीपीएस मिलेगा।