BILASPUR. राजस्व मामले में अक्सर ही रिश्वत लेन-देन को लेकर अक्सर ही समाचार सुनने को मिलता है। जमीन, मकान सहित खेत से संबंधित काम बिना पैसे के नहीं होते इस बात को हर कोई कहता है और इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि तो रिश्वतखोरों के पकड़े जाने पर ही सामने आती है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में तहसील कार्यालय में सामने आया है। इसमें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आरआई को पकड़ा गया है। आरआई संतोष देवांगन ने काम कराने के लिए 1 लाख रुपये मांगे थे। एसीबी की टीम ने धर दबोचा है।
बता दें, शुक्रवार को तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षक संतोष देवांगन ने काम करने के एवज में करीब 1 लाख रुपये की राशि मांगी थी।
इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी में की थी। वहीं इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पूरी योजना बनाई।
फिर शुक्रवार को पीड़ित तहसीक कार्यालय बिलासपुर पहुंचा और जैसे ही उसने आरआई को पैसे दिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम वहां आ पहुंची और पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कपं मच गई है। वहीं एसीबी की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है।
बढ़ रहे हैं रिश्वतखोर
राजस्व विभाग में पहले ही लोगों के काम बिना पैसे के नहीं होते इस बात की शिकायत लोगों कलेक्टर से की थी। इतना ही नहीं इससे पूर्व भी पटवारी व तहसीलदारों के द्वारा रिश्वत के मामले सामने आए है। वहीं लगातार रिश्वतखोरों की संख्या भी बढ़़ रही है। इस घटना के बाद रिश्वतखोर ऐसा कार्य करने से बचें।