BILASPUR. लोकसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है। प्रदेश में 11 संसदीय सीट है और सभी में तीसरे चरण तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब मतदाता हो या फिर प्रत्याशी सभी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। देश में लोक सभा चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को होना है इसके बाद यानी की 4 जून को शाम तक परिणाम सामने होगा। यहीं वजह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के लिए तैयार किया जा रहा है। जिले में कुल 504 कर्मचारी तैनात होंगे और मतगणना के कार्य में सहयोग करेंगे।
बता दें, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को लेकर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को तो निर्देशित किया ही है। वहीं प्रत्याशियों को भी इस विषय में विस्तार से पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। बिलासपुर सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा का क्षेत्र आता है और यह एक हाईप्रोफाइल व काफी चर्चित सीट है।
मतगणना को अब सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं। यहीं वजह है कि मतगणना के लिए निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतगणना कार्य में शामिल होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रक्रिया का पालन करने और व्यवस्था को सही तरीके से बनाए रखने की बात कहीं है।
14-14 टेबल में होगी मतगणना
बिलासपुर सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उसी के मुताबिक मतगणना का कार्य 14-14 टेबलों में किया जाएगा। इसमें सबसे कम बिलासपुर में 17 राउंड में मतगणना होगी जबकि बिल्हा व मस्तूरी विधानसभा में 24-24 राउंड में मतगणना होगी। मुंगेली और लोरमी विधानसभा के वोटों की गिनती जिला मुख्यालय मुंगेली में होगी।
504 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
कोनी स्थित स्ट्रांग रूम शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना 4 जून को सुबह से शुरू होगी। जो शाम तक चलेगी। वहीं इस मतगणना के कार्य में अधिकारियों से लेकर भृत्य भी शामिल होगी। कुल मिलाकर 504 कर्मचारियों की ड्यूटी होगी। इसमें मतगणना का कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर व एई लेवल के अधिकारी करेंगे। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस जवान व कमांडो तैनात होंगे।
बस 5 दिन और इंतजार
बिलासपुर में मतदान 7 मई को तीसरे चरण में हुआ था। तीसरे चरण के बाद परिणाम आने का इंतजार काफी लंबे समय से मतदाता व प्रत्याशी कर रहे हैं। ऐसे में अब बस 5 दिन ही है 4 जून आने को फिर परिणाम सभी के सामने होगा।
ऐसे करेंगे मतगणना
सबसे पहले ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। गिनती पूरी होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच वीवीपैट मशीनों से पर्ची की गणना की जाएगी। वीवीपैट मशीन का रेंडमली चयन किया जाएगा। सबसे पहले डाकमत पत्रों व ईटीपीबी की गिनती होगी। मतगणना के दौरान आब्जर्वर मौजूद रहेंगे। उनकी उपस्थिति में ही गिनती होगी।