NEW DELHI. भारत समेत दुनिया भर में मेटा अपने यूजर्स को लगातार अपडेट कर रहा है। इसके साथ अपने टेक्नोलॉजी को भी चेंज कर रहा है। इस बीच, संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने मेटा को अपडेट किया है। मेटा ने अपने कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए मेटा चैटबॉट को रिलीज किया है।
मेटा ने अपने मेटा एआई को सीधा वाट्सएप में पेश किया है। इससे यूज़र्स के लिए मेटा एआई का इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा। मेटा ने ChatGPT और Google के Gemini को टक्कर देने के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल की इंडस्ट्री में एंट्री कर ली है। चैटजीपीटी और जेमिनी जैसी एआई मॉडल पर मेटा पिछले कई महीनों से काम कर रही है।
मेटा ने फिलहाल अपने एआई मॉडल को वाट्सएप के बीटा यूज़र्स के लिए जारी किया है, और आने वाले वक्त में आम यूज़र्स के लिए भी जारी कर सकती है, हालांकि, अगर आप बतौर वाट्सएप बीटा यूज़र्स मेटा एआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसका तारीका भी सीख कते हैं।
मेटा एआई चैटबॉट आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बहुत सारे टास्क को पूरा कर सकता है। इसके जरिए यूज़र्स चैटजीपीटी और जेमिनी की तरह व्हाट्सऐप में ही किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं।
मेटा एआई का इस्तेमाल करके यूज़र्स इमेज भी जनरेट कर सकते हैं। यह कोड भी लिख सकता है और प्रोग्राम को डीबग करने में आपकी सहायता कर सकता है। यह चैटबॉट विभिन्न भाषाओं में टेक्स्ट का अनुवाद भी कर सकता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
- व्हाट्सऐप पर बॉटम राइट कॉर्नर पर मेटा एआई का एक नया आइकन देखने को मिलेगा।
- आपको मेटा एआई चैटबॉट की टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें।
- इसके बाद, आपके इनबॉक्स में मेटा एआई के साथ एक नया चैट दिखेगा. वहां आप अपने सवालों को लिख सकते हैं, जिसका जवाब मेटा एआई व्हाट्सऐप में ही भेज देगा।
- मेटा एआई चैटबॉट के फंक्शन्स चैटजीपीटी, जेमिनी, क्लाउड और अन्य एआई असिस्टेंट सर्विस जैसा ही है। मेटा एआई भी कंपनी द्वारा डेवलप किए गए LLaMA मॉडल पर काम करती है।
टेक्स्ट फॉर्मेट के जरिए पूछ सकते हैं सवाल
फिलहाल, व्हाट्सऐप के बीटा यूज़र्स मेटा एआई में टेक्स्ट फॉर्मेट के जरिए अपने सवाल पूछ सकते हैं। मेटा एआई अभी इमेज और ऑडियो के जरिए इनपुट एक्सेप्ट नहीं कर रहा है, लेकिन भविष्य में यूज़र्स लिखने के साथ-साथ बोलकर और इमेज के जरिए भी अपने सवालों को पूछ पाएंगे।